शर्मनाक घटना: श्मशान घाट के मंदिर में बनी गुल्लक से पैसे चोरी कर ले गए चोर, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 04:48 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):  फरीदाबाद में चोर अब श्मशान घाट को भी नहीं छोड़ रहे। चोरों ने वहां अचानक दबिश दी और दानपात्र को तोडक़र उसमें रखी सारी नकद राशि ले गए। चोरों की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।   हैरान करने वाला यह मामला फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का है जहां तीन चोरों ने श्मशान घाट के मंदिर में बनी गुल्लक और वहां पर अंतिम संस्कार का सामान बेचने वाले व्यक्ति की गल्ले को तोड़कर हजारों रुपए उड़ाए और फिर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।   गुल्लक में 15,000 के आसपास राशि थी जबकि श्मशान घाट के परिसर में ही एक व्यक्ति अपनी हवन और लकड़ी आदि बेचने की दुकान भी चलाता है उसकी गुल्लक को भी यह लोग तोड़कर पैसे लेकर फरार हो गए ।  श्मशान घाट  प्रबंधकों के मुताबिक लगभग 15 से 20000 की चोरी हुई है ।

चोरी का पता तब चला जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा और वहां ताले टूटे हुए दिखाई दिए जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि 2 सीसीटीवी कैमरा को चोरों ने तोड़ दिया है ,लेकिन बाकी सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गई । लोगों के मुताबिक उन्होंने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है ।फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है लेकिन सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर है जिसके चलते फरीदाबाद में लगातार चोरों  और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static