कोरोना: यहां थाने में बैन हुई आम लोगों की एंट्री, पुलिसवालों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 10:42 AM (IST)

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : आज कोरोना को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। लोग दहशत में हैं लेकिन इस बीमारी से लड़ाई लड़ने वाले हमारे योद्धाओं की जान भी सांसत में है। कई पुलिस कर्मी, नगर निगम, डॉ सहित कई सेक्टर के लोग शहीद भी हो चुके हैं। योद्धा रहेंगे तो ही कोरोना पर जीत संभव है।  अब पुलिस कर्मियों को इस बीमारी से बचाने की कवायद शुरू की गई है।  

इसी के चलते महेंद्रगढ़ थाने में अब पुलिस ने नई पहल शुरू की है। पुलिस थाने में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, जिसे भी पुलिस से मदद की जरूरत है उसके लिए थाने के गेट के समीप ही एक डेस्क बनाई गई है। यहीं पर लोगों को अपनी समस्याएं बतानी होगी । डेस्क पर मॉस्क, सैनिटाइजर का भी प्रबंध रहेगा। इसके पीछे एसपी की सोच है कि पहले जवानों को सुरक्षित रखना है, तभी तो वह आम लोगों की मदद कर पाएंगे और कोरोना रूपी राक्षस को मारने में सफल होंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static