आजादी के 75 साल बाद भी सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं : संजय सिंह

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 09:15 PM (IST)

हिसार: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा शनिवार को आदमपुर के गांव बीड बबरान के सरकारी स्कूल में पहुंचे और स्कूली बच्चों से बातचीत की। इस दौरान संजय सिंह ने वहां के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी स्कूलों में बच्चे नीचे बैठने पर मजबूर हैं।

इसके साथ ही कहा कि जहां 24 साल से कुलदीप विधायक थे, वहां बच्चे जमीन पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बच्चों और शिक्षकों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, शिक्षा, स्कूलों जैसी मूलभूत जरूरतों पर राजनीति करेगी।

उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी के प्रति सकारात्मक रवैया है। आज देश में दो विचारधाराओं के बीच टक्कर है। आम आदमी पार्टी जनता के हितों के लिए राजनीति करती है तो बीजेपी परिवाद की राजनीति करती है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सितेंद्र सिंह ने बीड बबराण ने सरकारी स्कूलों में शौचालय बनवाने की घोषणा की। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static