कक्षा 5 से 8वीं तक की परीक्षाएं शुरू, 1100 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षाएं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 01:31 PM (IST)

गुडग़ांव : राजकीय स्कूलों में मंगलवार से 5वीं से 8वीं तक के छात्रों की परीक्षाएं शुरु हो गई हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों स्थित राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने स्कूल पहुंचकर अपनी परीक्षाएं दी। परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राएं बड़े ही उत्साहित दिखाई दिए। छात्रों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा कक्ष में बैठाया गया। हालांकि अधिकांश स्कूलों में छात्रों ने दरियों पर बैठकर अपनी परीक्षाएं दी। क्योंकि राजकीय स्कूलों में डेस्क कम ही संख्या में उपलब्ध हैं। परीक्षाओं से पहले छात्रों को कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाईज आदि भी कराया गया।

सैक्टर 4 स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा ने बताया कि कक्षा 5 से कक्षा 8 तक करीब 1100 छात्रों ने परीक्षाएं दी। परीक्षाओं को लेकर शिक्षक व विद्यालय का स्टाफ भी गंभीर दिखाई दिया। प्रधानाचार्या ने बताया कि परीक्षाओं में किसी तरह की नकल आदि भी नहीं होने दी गई। छात्रों को इसके लिए पहले से ही समझा दिया गया था कि परीक्षाओं में किसी प्रकार की नकल आदि नहीं चलेगी। जिसका पालन छात्रों ने भी किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि शिक्षा विभाग को प्राप्त आदेशों का परीक्षाओं के संचालन में पूरा पालन कराया जा रहा है। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static