नियमों काे ताक पर रखकर हाईवे पर चल रहा था अवैध शराब ठेका, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 09:09 PM (IST)

खरखौदा (शर्मा): गांव झरोठ में आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब ठेके से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। अवैध शराब संचालक ने अपनी पहचान गांव भटगांव निवासी संजय के रूप में दी है। आबकारी विभाग ने जिस स्थान पर अवैध शराब पकड़ी है। वह उसका कोई लाइसेंस नहीं दिया गया था। इस दृष्टि से आरोपी ने अवैध रूप से शराब बेचकर पंजाब आबकारी अधिनियम 1914 का उल्लंघन किया है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से ठेका चलाकर आबकारी नीति का भी उल्लंघन किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static