फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर ने थाने में पहुंचकर कर्मचारियों को धमकाया, फिर हुआ ये हाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 03:03 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): सदर थाना सफीदों में सीबीआई इंस्पेक्टर बन कर पुलिसकर्मियों को धमकाने और रोब झाडऩे वाला फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर पकड़ा गया। पुलिस कर्मियों ने फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर के नकली पिस्तौल और आई कार्ड को कब्जे में ले लिया है। साथ ही  धोखाधड़ी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, फर्जीवाड़े का सहारा लेने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फर्जी इंस्पेक्टर को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। 

फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मियों पर इतना रोब झाड़ा कि उसकी गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हो गया। जिस पर पुलिसकर्मियों ने फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर से उसका आई कार्ड ले लिया। जांच अधिकारी ने सीबीआई इंस्पेक्टर को बातों में उलझाए रखा तो स्टाफ के दूसरे सदस्यों ने आई कार्ड को वैरिफाई भी कर लिया जो फर्जी पाया गया। 

पुलिस ने तथाकथित सीबीआई इंस्पेक्टर को काबू कर लिया। जिसकी पहचान गोहाना निवासी सुनील के रूप में हुई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, फर्जीवाड़े का सहारा लेने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static