फर्जी क्लीनिक पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते का छापा, डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 09:09 PM (IST)

पलवल (दिनेश): पलवल के गांव धतीर में चलाए जा रहे फर्जी क्लीनिक पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान क्लीनिक से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई। इस दौरान क्लीनिक संचालक किसी भी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 

टीम ने क्लीनिक से एलोपैथिक दवाइयां, स्टेथोस्कोप व रक्तचाप उपकरण बरामद किया। मामले में धतीर थाना पुलिस ने आरोपी क्लीनिक संचालक के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउसिंल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरथ डॉ. दीपकिशोर के साथ गांव धतीर स्थित जीवन पॉली क्लिनिक पर छापेमारी की। छापे के दौरान क्लीनिक संचालक गांव टहरकी निवासी ललित कुमार बीमार लोगों का उपचार करते पाया गया। 

टीम ने संचालक से डिग्री दिखाने के लिए कहा तो वह कोई मेडिकल डिग्री नहीं दिखा पाया। टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी दवाइयां व अन्य सामान बरामद किया। इनमें कई प्रतिबंधित दवाईयां भी शामिल थीं, जिन्हें बिना डॉक्टर की अनुमित के नहीं बेचा जा सकता है और नहीं उपचार के लिए दिया जा सकता है। पुलिस ने आरोपी क्लिनिक संचालक ललिक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static