सावधान : हिसार जिले में फैला है नकली नोट चलाने वालों का जाल, एक स्पलायर काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:47 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : आम आदमी को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि हरियाणा के हिसार जिले में नकली नोट चलाने वालों का जाल फैला हुआ है। थोड़ी सी सावधानी हटने पर हजारों या लाखों का आर्थिक नुकसान हो सकता है। ऐसे ही नकली नोट के स्पलायर को हिसार पुलिस की सीआईए टीम ने पकड़ा है। उसके पास से पुलिस ने ढाई लाख से अधिक की नकली करेंसी बरामद की है। 

इंस्पेक्टर प्रहलाद राय ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि उतर प्रदेश से एक संदिग्ध युवक हिसार शहर की राजगुरू मार्केट व नागोरी गेट के आसपास शाम के समय नकली नोट चलाने आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने युवक को काबू किया तो उसके पास से 500 रुपए के नोट की 4 गड्डियां, 200 रुपए के नोट की दो गड्डियां और 100 रुपए के 11 नोट मिले। वह यह रुपए किसी व्यक्ति को देने आया था। 1 लाख के असली रुपयों के बदले ढाई लाख के नकली नोट देने की डील थी। 

आरोपी की पहचान पछियांव, नवाबगंज, उन्नाव उत्तर प्रदेश निवासी रविकान्त उर्फ रवि उर्फ सोनू के रूप में हुई है। उसने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वह लखनऊ निवासी समीर के कहने पर कमीशन के आधार पर नकली नोटों की डिलीवरी करने हिसार आया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static