फैक्टरी में बनाया जा रहा था नकली डीजल, डीजीपी फ्लाइंग ने 70 हजार लीटर किया बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 09:54 AM (IST)

सिरसा: हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को सिरसा जिले में नकली ईंधन बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस ने करीब 75,500 लीटर नकली डीजल बरामद किए हैं। हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस सिलसिले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा और 25,000 लीटर की क्षमता वाला एक टैंकर-ट्रक, 27,000 से 35000 लीटर की क्षमता वाले दो भंडारण टैंकर, दूसरे टैंक में डीजल स्थानांतरित करने के लिए मोटर, इसके अलावा 6,11,360 रुपये नकद बरामद किए। उन्होंने कहा कि जब्त तेल को बड़ी क्षमता वाले ट्रकों, ड्रमों और टैंकरों में रखा गया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदमपुर निवासी दीपक और राजस्थान निवासी रमेश के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी अपने गोदाम में बेस ऑयल, पैराफिन और मिनरल तारपीन के तेल को मिलाकर नकली डीजल तैयार करते थे। प्रारंभिक जांच में दो और लोगों के शामिल होने का भी खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static