फर्जी पुलिस बनकर युवक से की अवैध वसूली व मारपीट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 10:19 PM (IST)

फिरोज झिरका, (ब्यूरो): थाना अंतर्गत क्षेत्र के गांव महू में फर्जी पुलिस बनकर एक युवक के साथ अवैध रूप से वसूली करने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 7 नामजद आरोपियों व पांच छह अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही तेज कर दी है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पीड़ित मेहताब पुत्र इस्माइल निवासी शेरपुर थाना फिरोज झिरका ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि मेरा रिश्तेदार साद पुत्र आसू 2 दिन पहले निवासी गांव उमरा थाना नगीना की गाड़ी को महू चोपड़ा गांव के पास फर्जी पुलिस बनकर रुकवाया और अवैध वसूली करने के लिए उससे राशि मांगने लगे। जब मेरे रिश्तेदार ने उन्हें राशि देने से मना कर दिया तो उन्होंने मेरे रिश्तेदार के साथ मारपीट करने शुरू कर दी। मेरे रिश्तेदार का फोन मेरे पास आया तो में तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंचा तो वहां मुंती पुत्र सिरदार निवासी महू लटूरबास थाना फिरोजपुर झिरका अपने अन्य चार-पांच साथियों के साथ मुझे देखते ही वहां से फरार हो गया। अगले दिन इत्तेफाक जब में महू चोपड़ा बाजार में खरीदारी करने के लिए आया तो उक्त मुंती के 10-15 सदस्य जिन्होंने अपनी दुकानें खोल रखी थी। लेकिन मुझे अकेला देख आरोपियों ने जमकर मारपीट की। अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान के अंदर छिप गया और दुकान का शटर गिराकर अपने आप को बंद कर लिया और इस घटना के बारे में किसी ने मेरे घरवालों को सूचित  किया।



 सूचना पर उसके दो भतीजे अंसार व इमरान व मेरी भाभी मुबीना मुझे बचाने के लिए आये तो उक्त आरोपी सगीर पुत्र सुभान खां,शरीफ पुत्र कासम, रुददार व इसरा रसीद पुत्र शेर मोहम्मद, मुंती पुत्र सिरदार, सिरदार पुत्र सुभान खां व पांच-सात अन्य लोगों ने हमें घेर लिया और लाठी-डंडे व धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससे मेरे परिवार वालों को काफी चोटें आई तथा मेरी भाभी के कपड़े फाड़ दिए गए। जिसमे मेरी जेब से 2200 रुपये व एक मोबाइल छीना लिया गया। जांच अधिकारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर सागीर, शरीफ, मुंती, इसरा, रुजदार, सीरदार व अन्य पांच-सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static