परिवार पहचान पत्र की साइट हैक, 80 लोगों के नाम डिलीट

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 03:46 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा में परिवार पहचान पत्र की साइट हैक करके 80 लोगों के नाम डिलीट करने का मामला सामने आया है। वही एक व्यक्ति की डिटेल बदल दी गई है।  शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन थाना  पुलिस ने अब इस मामले में समर सोनी नाम के व्यक्ति के खिलाफ़ FIR  दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

इस मामले को लेकर सिरसा के एस पी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सिरसा में एक ID द्वारा परिवार पहचान पत्र के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर एक वयक्ति की डिटेल बदली गई है। वही 80 लोगों की ID डिलीट कर दी गई है।  इस मामले में पुलिस ने समर सोनी नाम के व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और वहीं साफ किया गया है कि यदि इस मामले में कोई अन्य व्यक्ति भी सम्मलित पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static