फरीदाबाद: 1 दिन में कोरोना मरीजों से लिए 14456 सैम्पल

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 03:54 PM (IST)

फरीदाबाद: फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 14 हजार 456 सेम्पलों की कोरोना जांच कर प्रदेश में नया कीर्तिमान बनाया है। अबतक एक दिन में 10 हजार सेम्पलिंग कर कोरोना जांच करने का रिकॉर्ड गुरूग्राम के नाम था। वहां गत दिनों यह रिकॉर्ड कायम किया गया था। लेकिन अब फरीदाबाद ने इसे तोड़ दिया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ही दिन में 30 जगह सेम्पलिंग के लिए कैम्प आयोजित किया गया। जिसके आरटीपीसीआर के जरिए 7383 और एंटिजन रेपिड टेस्ट के लिए 7073 सेम्पल भरे गए। जिनकी कुल संख्या 14456 रही।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पूरे प्रदेश में कुल 37 हजार सेम्पल भरे गए थे। जिसमें से अकेले फरीदाबाद में 14,456 सेम्पल भरे गए। इनमें से एंटीजन रेपिड कार्ड से लिए गए 7073 सेम्पलों में से 59 सेम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि आरटीपीसीआर का रिजल्ट नहीं आया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static