जींद खटकड़ टोल पर किसान ने खाया जहर, चाय बनाने का करता था काम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 02:33 PM (IST)

जींद(अनिल): तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातारा 6 महीने से दिल्ली के बार्डर पर आंदलोन कर रहें है। वहीं कई टोल प्लाजा भी किसानों ने धरने लगाकर बंद कर रखे है। इसी बीच कई किसानों ने मौत को भी गले लगा लिया है। ताजा मामला सामने आया है जींद खटकड़ टोल पर, जहां किसान ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। मृतक की पहचान पाला (55)पुत्र जिले सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह  दिन-रात खटकड़ टोल प्लाजा पर ही रहता था, इसके साथ ही वह चाय बनाने का काम करता था। मृतक ने रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवा दिया गया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
PunjabKesari

 बताया जा रहा है की रात्रि को सतपाल  55 साल पुत्र जिले सिंह जाति जाट निवासी खटकड़ जो खटकड़ टोल प्लाजा पर चाय बनाता था। पिछले 6  महीने से दिन-रात खटकड़ टोल प्लाजा पर ही रहता था। किसान के सुसाइड मामले में  किसानों ने 20 सदस्य कमेटी गठित कर सरकार के सामने रखी तीन मांगे रखी है। किसानों ने एसडीएम उचाना को जींद खटकड़ टोल पर सराकर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static