किसानों का बेमियादी धरना 123 वें दिन भी रहा जारी,  सीएम,डिप्टी सीएम का फूंका पुतला

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 03:46 PM (IST)

हिसार(विनोद): किसानों को डीजल-तेल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसानों व मजदूरों का बेमियादी धरना आज 123 वें दिन भी जारी रहा।  खरीफ 2020, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी, 2021 जलभराव से बर्बाद हुई फसलों का सरकारी गिरदावरी अनुसार बगैर बीमा किसानों को 284 करोड़ मुआवजा आज तक नहीं मिला, 10 हजार करोड़ से ज्यादा बीमा कम्पनी गिरदावरी अनुसार किसानों का मुआवजा लेकर भाग गई इसलिये बीमा कम्पनी व कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज नहीं किया जा रहा।

किसान सभा के प्रेस सचिव  सूबे सिंह बुरा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 24 अगस्त को जो विधेयक कृषि सम्बंधी पास किया है। उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है और  किसानों की जमीन की वसीहतनामा पूर्ण रुप से उपायुक्तों के नाम दे दिया इसलिये आज हमने हिसार के  लघु सचिवालय के सामने मुख्यमंत्री, व उपमुख्यमंत्री के पुतलों को जलाया गया है ।  उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को सुबह 11 बजे जाट धर्मशाला में संयुक्त किसान मोर्चा की उपरोक्त मुद्दों को लेकर बैठक की जाएगी जिसमें 5 सितम्बर को मुज्जफरनगर में होने वाली किसानों की महापंचायत में भाग लेने के लिये भी रुपरेखा तय की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static