दलाल खाप 84 की किसान मजदूर महापंचायत आज, 10 एकड़ में की गई लोगों के बैठने की व्यवस्था

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 11:02 AM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): किसान आंदोलन को मजबूत समर्थन देने के लिए शुक्रवार 12 फरवरी को बहादुरगढ़ में किसान महापंचायत की जा रही है।राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह समेत संयुक्त किसान मोर्चा के तमाम बड़े नेता किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। किसान महापंचायत के आयोजन के लिए मंगलवार को दलाल खाप-84 के भंडारा स्थल पर दलाल-12 की पंचायत चौ. भूप सिंह दलाल की अध्यक्षता में हुई। इस पंचायत में दलाल-12 के बारह गांवों के अलावा कसार और खरमाण के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। खाप के प्रवक्ता कैप्टन मान सिंह दलाल ने बताया कि पंचायत में आयोजन के लिए सभी फैसलों को अंतिम रूप दिया गया। यह महापंचायत पीडीएम के सामने बाईपास के साथ विशाल मैदान में होगी। किसानों की महापंचायत के लिए 10 एकड़ जमीन को झाड़ियां आदि काटकर व्यवस्थित किया जाएगा।

महापंचायत में किसान नेताओं के लिए 100 फुट लंबा और 25 फुट चौड़ा लोहे का मजबूत मंच तैयार करवाया गया है। करीब 15 एकड़ जमीन में किसानों के ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। कैप्टन मान सिंह ने बताया कि महापंचायत में लगभग डेढ़ लाख किसानों के आने की संभावना है। इसलिए इस महापंचायत में आने वालों के वाहनों की पार्किंग, बैठने के स्थान, पीने के लिए पानी, भोजन, लाउडस्पीकर आदि साउंड सिस्टम, मंच संचालन और किसान नेताओं की आवभगत आदि के लिए अलग-अलग गांवों के किसानों की कमेटियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static