Farmer Protest : किसान ने फसल में चलाया ट्रैक्टर, ग्रामीणों ने रोका

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 01:51 PM (IST)

खरखौदा : शुक्रवार को सिलाना गांव के एक किसान ने अपने खेत में खड़ी गेहूं की कच्ची फसल ट्रैक्टर द्वारा नष्ट करने की कोशिश की। गांव सिलाना निवासी किसान आजाद सिंह अपने खेत में गेहूं की फसल को नष्ट करने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंच गया। गांव के धर्मवीर नंबरदार, राजल, कृष्ण, रामपाल, बलजीत व अन्य को इस बारे में पता चला तो वे आजाद सिंह को समझाने के लिए खेत में पहुंच गए लेकिन जब तक किसान आजाद सिंह अपने ट्रैक्टर से 2 बीघा फसल को नष्ट कर चुका था।

सभी ग्रामीणों ने उसे फसल नष्ट करने से रोका। किसान आजाद सिंह का कहना है कि वह अपनी फसल को तीन कृषि कानून से आहत होकर नष्ट कर रहा है। यदि सरकार ने इस कानून को रद्द नहीं किया तो वह अपनी बाकी की फसल को पकने के बाद आग के हवाले कर देगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static