बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, नंगी तार पर पांव टिकने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 04:31 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर के गांव सिलानी में एक किसान की बिजली की चपेट मेंं आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान उदयपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिलानी जालिम के रूप में हुई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक किसान के परिजनों की शिकायत पर पड़ोस के ही कुछ लोगों व विभाग के खिलाफ लापरवाही करने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार मृतक किसान उदयपाल का उसके मकान के पीछे ही एक खुद का खाली प्लाट पड़ा हुआ है। इसी प्लाट में वह किसी काम से गया था। उसी दौरान ही उसका पांव पड़ोस के ही एक मकान में उसके प्लाट से जा रही सप्लाई की नंगी तार पर टिक गया। तार नंगी होने की वजह से बिजली करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उदयपाल की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। किसान उदयपाल के परिजनों ने इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में पड़ोस में ही रहने वाले तीन लोगों व बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static