किसान ने लाइसेंसी बंदूक से मारी खुद को गोली, पैसे के लेन देन के चलते था परेशान

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 10:49 AM (IST)

करनाल: जिले के गांव खिजराबाद मे एक किसान द्वारा अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही असंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।  जानकारी के अनुसार मृतक लखविंदर 48 ने  असंध मे रह रहे एक नजदीकी रिश्तेदार से पैसे लेने थे 10 साल पहले लखविंदर ने अपने रिश्तेदार को पैसे दिए थे। अब  कई बार पैसों को लेकर कई बार आपसी पंचायत भी हुई किन्तु लखविंदर को पैसे नहीं मिले। वीरवार को पैसों को लेकर पंचायत हुई थी। लेकिन रिश्तेदारों ने पैसा देने से मना कर दिया। 

पैसे देने से मना किया तो उठा लिया ये कदम
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को भी असंध में रिश्तेदारों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर पंचायत थी रिश्तेदारों ने पंचायत में पैसे देने से मना कर दिया तो लखविंदर ने दोपहर करीब 2 बजे घर के अंदर जाकर अपनी दो नाली बंदूक निकाली और अपनी कनपटी पर रख कर आत्महत्या कर ली, मौके पर ही लखविंदर ने दम तोड़ दिया था ।रिश्तेदारों पर मामला दर्ज असंध थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि मृतक किसान की पत्नी की शिकायत पर लखविंदर के रिश्तेदार बलकार निवासी असंध के खिलाफ केस दर्ज किया है और पीड़ित परिवार को शव का पंचनामा करवा कर शव सौंप दिया है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static