कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा जारी,भाकियू के नेतृत्व के जत्था दिल्ली रवाना

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 12:19 PM (IST)

रादौर(कुलदीप सैनी):  केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानो का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में किसानो के आंदोलन में भाग लेने से पहले ही पुलिस द्वारा कई किसान नेताओ को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अब जेल से जमानत पर छूटने के बाद एक बाद फिर किसानो ने हुंकार भरी है। आज रादौर से काफी संख्या किसानो ने आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली कूच किया। इस अवसर पर भाकियू जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा की सरकार जब तक इन काले कानूनों को वापिस नहीं लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसी को लेकर वे अपने साथ खाद्य सामग्री भी साथ लेकर जा रहे है।

उन्होंने कहा की आज जिले से सेंकडो की संख्या में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए है। वही उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा की एक तरफ तो दुष्यंत चौटाला देवीलाल का नाम लेकर राजनीती करते है,ऐसे में आज उनके पास मौका है जब वे कुर्सी का मोह त्याग अपने पद से इस्तीफा देकर किसानो का साथ दें। कृषि कानूनों को लेकर आज सरकार व् किसानो के बीच चौथे दौर की वार्ता होगी, अब देखना होगा की आज यह वार्ता सिरे चढ़ती है या नहीं। वही भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने ये भी एलान कर दिया है की आज अगर बात नहीं बनी तो आंदोलन उग्र होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static