अनाज मंडी में किसानों ने की बैठक, 31 जनवरी को उपायुक्त को दिया जाएगा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 05:37 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला के किसानों ने अनाज मंडी में इकठ्ठा होकर एक मीटिंग की, जिसमें सरकार द्वारा किए गए वायदे जो उन्होंने पूरे नहीं किए उन पर चर्चा की गई। किसान आंदोलन स्थगित करने के बाद किसानों के मुकदमे अभी तक वापिस नहीं लिए गए है। इसके इलावा कई अन्य मांगों को पूरा नहीं किया गया। 

अमरजीत ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जनवरी को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 31 जनवरी को किसान सरकार द्वारा किए गए विश्वास घात को विश्वास घात के रूप में मनाएगें। किसानों ने बताया कि अंबाला के किसानों को अपनी सरसों की फसल शहजादपुर मंडी लेकर जाना पड़ता है। उसके लिए अंबाला की अनाज मंडी में ही व्यवस्था होनी चाहिए। लखीमपुरी घटना में मंत्री टेनी का इस्तीफा , किसानों के मुकदमें वापिसी , शहीद किसानों के घर वालों को मुआवजा दे इन सभी मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static