महंगाई के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, गैस सिलेंडर लेकर उतरे सड़कों पर

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 01:01 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : किसान संगठनों ने आज बढ़ती महंगाई और पैट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता फतेहाबाद में एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। किसानों ने वाहनों के हार्न बजाकर शासन और प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि आज महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि पट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के कारण खाद्य सामग्री के दाम भी बढ़ रहे हैं। जितनी महंगाई आज है, उतनी आज तक कभी नहीं हुई। सरकार लगातार देश की जनता पर महंगाई का बोझ ड़ाल कर अपने और अपनों के खजाने भरने पर लगी है। देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है, मगर सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। इस सोई हुई सरकार को जगाने के लिए किसान अपने वाहन लेकर लघु सचिवालय पहुंचे हैं और यहां हार्न बजाकर शासन और प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है, ताकि बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static