लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने जाम किया एनएच-9, पूरे हरियाणा के मार्ग बंद करने का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 12:12 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): रोहतक में सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसान पर हुए लाठीचार्च के विरोध में नेशनल हाईवे- 9 पर रामायण टोल प्लाजा पर किसानों ने जाम लगा दिया। शाम करीब साढ़े छह बजे किसानों ने वाहनों के आवागमन को रोक दिया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। आसपास के काफी गांवों से किसान रामायण टोल प्लाजा पर पहुंच गए। महिलाएं भी काफी संख्या में टोल प्लाजा पर मौजूद रही। इस दौरान हिसार-दिल्ली रोड जाम में काफी वाहन जाम में फंस गए।

PunjabKesari, Haryana

बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनकारियों द्वारा किए जा रहे विरोध के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में पुराना आइटीआइ ग्राउंड में सांसद डॉ अरविंद शर्मा के पिता सतगुरु दास शर्मा की रस्म पगड़ी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, मंत्री मूलचंद शर्मा भी पहुंचे। 

PunjabKesari, Haryana

इस दौरान किसानों ने सीएम का विरोध कर दिया था और पुलिस व किसानों के बीच संघर्ष हुआ था। कई किसान व पुलिस कर्मी संघर्ष में घायल हो गए थे। इसके विरोध में रामायण टोल प्लाजा पर धरना देकर बैठे किसानों ने शाम साढे छह बजे रोड जाम कर दिया। किसान नेताओं ने कहा है कि सुबह तक पूरे हरियाणा के रास्ते जाम कर देंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static