किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला, कोरोना फैलाने के आरोपों से थे नाराज

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 05:29 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित):  यमुनानगर में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज गधोला टोल प्लाजा पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका ।  बीते दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पहुंचने का जिम्मेदार किसान आंदोलन को ठहराया था, जिस पर गुस्साए किसानों ने आज यमुनानगर में अपने धरना स्थल गधोला टोल प्लाजा पर शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और दोनों के पुतले फूंके।

 किसानों का कहना था कि किसान आंदोलन को तोड़ने की बीजेपी सरकार कई बार साजिश रच चुकी है पूछना चाहते हैं कि जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता हजारों हजार की भीड़ के साथ रैली कर रहे थे तब कोरोना कहां था और जब मुख्यमंत्री ने करनाल के कैमला में रैली का आवाहन किया था तब कोरोना कहां था । जब शिक्षा मंत्री नए कृषि कानूनों के हक में हजारों की भीड़ के साथ ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे. तब कोरोना कहा गया था । उन्होंने कहा कि अब तक टिकरी बॉर्डर पर कोरोना से किसी भी किसान की जान नहीं गई है तो आखिर क्यों किसानों को कोरोना फैलाने का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री या फिर सरकार का कोई भी नेता किसानों के बारे में ऐसे बेतुके बयान देगा तो उसके आवास पर जाकर ही पुतले फूंकने का काम किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static