मार्ग रोकने पर रहा किसानों का फोकस, सोनीपत में 11 जगह लगाया जाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 11:21 AM (IST)

सोनीपत: भारत बंद के आह्वान पर मंगलवार को सोनीपत में किसानों का पूरा फोकस मार्ग अवरुद्ध करने पर रहा। किसानों ने जी.टी. रोड समेत जिले में 11 जगह रोड जाम किए। हालांकि इस दौरान शादी व एम्बुलैंस जैसे जरूरी वाहनों को जाने दिया गया। बड़ी समस्या उस समय पैदा हुई जब किसानों ने के.एम.पी. के सामने भी जी.टी. रोड पर ट्रैक्टर अड़ाकर मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। यहां तक कि दोपहिया वाहनों को भी जाने नहीं दिया गया।

किसान संगठनों के अलावा विपक्षी दलों के कार्यकत्र्ताओं ने राई तहसील के सामने जी.टी. रोड पर भी जाम लगाए रखा। जी.टी. रोड जाम होने के कारण वाहन चालकों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई। 3 बजे के बाद जाम खुलने पर वाहन चालकों ने कुछ राहत की सांस ली। भारतीय किसान यूनियन के साथ अन्य किसान संगठनों, विपक्षी दलों ने गोहाना में 6 जगह, सोनीपत में 2 जगह, खरखौदा में एक जगह व जी.टी. रोड पर 2 जगह जाम लगाकर यातायात को अवरुद्ध किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static