शिक्षा मंत्री के जनसंपर्क को रुकवाने के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 11:16 AM (IST)

खिजराबाद : करनाल में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है जिसमें जाने के लिए शिक्षा मंत्री भाजपा कार्यकत्र्ताओं से संपर्क करने के लिए जगाधरी में मीटिंग लेने के बाद प्रताप नगर और छछरौली जाने के लिए निकले। इसकी जानकारी जैसे ही किसानों को मिली तो सैकड़ों किसान छछरौली- तिकोनी मोड़ पर एकत्र हो गए और शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार हुए लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने किसानों को शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में जाने से रोक दिया। 

गुस्साए किसानों ने तिकोनी चौक पर ही हरियाणा सरकार मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद आदि के नारे लगाने शुरू कर दिए। शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में जाने के लिए कु छ देर किसानों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें एक पुलिस कर्मचारी ने किसान को धक्का दिया व गाली दी जिससे क्रोधित होकर किसानों ने अपना प्रदर्शन और उग्र कर दिया। बाद में धक्का व गाली देने वाले पुलिस कर्मचारी द्वारा माफी मांगने के बाद किसान शांत हुए। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. राजेंद्र ने झाकर शांत करवाया। किसानों को समझा-बु


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static