धान खरीद पर बोले किसान- गेटपास प्रक्रिया उबाऊ व थकाऊ है इसे सरल किया जाए

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 08:13 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र अनाज मंडी में धान की खरीद को लेकर अनाज मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट पास कटने शुरू हो गए हैं। आज रविवार होने के बावजूद पोर्टल को खोला गया है और किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया की जा रही है, उसके बाद खरीद होगी। गेटपास के लिए किसानों की लंबी कतारें लगी हुई। वहीं किसानों का कहना है कि गेटपास प्रक्रिया उबाऊ व थकाऊ है इसे सरल किया जाना चाहिए क्योंकि एक-एक गेट पास काटने में लंबा समय लगता है।

थानेसर अनाज मंडी सचिव हरजीत सिंह का कहना है कि आज से मंडी में धान की खरीद शुरू की जाएगी, जिसको लेकर सभी व्यवस्था कर ली गई है। जिन लोगों को एसएमएस की दिक्कत आ रही है उनके लिए बंदोबस्त किया जा रहा है, जिस किसान के पास एसएमएस नहीं आया है वे किसान अपनी फसल बेचने के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं और जब भी उपलब्धता होगी तो उनकी फसल खरीद ली जाएगी। वहीं 1 एकड़ के पीछे 25 क्विंटल के ही आदेश मिले हैं तो इतनी फसल खरीदी जाएगी।

दूसरी तरफ आढ़ती मंडी एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जगतार सिंह काजल का कहना है कि खरीद की घोषणा तो कर दी गई है लेकिन कौन नोडल अधिकारी है, कौन सी एजेंसी खरीदेगी, जमीनी स्तर पर खरीद को लेकर कोई तैयारी नहीं है। दूसरी तरफ प्रति एकड़ सरकार ने जो कैप लगाई हुई है उसको लेकर किसान भी पशोपेश में हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static