किसान पर्याप्त मात्रा में खाद की खरीद करें, उतनी ही लें जितने की आवश्यकता: जेपी दलाल(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 09:40 AM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से अपील की है कि पर्याप्त मात्रा में खाद की खरीद करें दिसंबर और जनवरी की खाद उतनी ही लें जितने की आवश्यकता हो।किसानों को घबराने की आवश्यकता नहीं है सरकार किसानों के साथ खड़ी है सरकार ने किसानों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूरिया की खपत करीब 11 लाख प्रति टन है। जो कि यह फसल की है जनवरी फरवरी-मार्च में होगी। आने वाले हफ्ते में 80-90 हजार टन और यूरिया  आ जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से आज हमारे पास खाद उपलब्ध हो रही है।

किसान अगर जरूरत से ज्यादा खाद खरीदते हैं तो दूसरे किसान भाइयों को दिक्कत आ सकती है। हमारी सरकार की इच्छा है जो भी किसानों पर हुए केस  हैं वह जल्दी से जल्दी वापस ले, लेकिन इसकी एक प्रक्रिया होती है किस किस प्रकार का है चालान पेश हुए या नहीं हुआ। अगर केस कोर्ट में है तो कोर्ट से सहमति लेनी पड़ेगी। 

हरियाणा सरकार ने सभी जिला अध्यक्षों को आदेश दे दिया है कि वह जल्द से जल्द किसानों पर हुए केसों की लिस्ट बनाकर सरकार को सौंप दें। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि किसान ढोल नगाड़ों के साथ घर वापसी चले गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सबसे ज्यादा हरियाणा सरकार फसल खरीदती है ,बिजली के दाम बहुत बढ़िया है, सरकार ट्यूबल पर सब्सिडी देती है। किसानों को फसल हूं पर अधिक राशि देते हैं सबसे बढ़िया हरियाणा प्रदेश में मंडियां है। किसान आंदोलन पर हुई बलात्कार और हत्या के मामलों पर  के ऊपर बोले कि यह जो क्राइम हुआ है किसानों ने माना है कि यह  किसान आंदोलन से इसका कोई लेना देना नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static