पुलिस चौकी में कब्जा लगा कर धरना लगाए बैठे किसान, कुमारी शैलजा पहुंची मौके पर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 10:47 AM (IST)

हिसार (विनोद): हिसार के बालसमंद में किसानो पिछले दो महीने से इस तेज गर्मी में बैठे हुए है धरने पर रोजाना सैकडो महिलाए भी आकर बैठती है किसान बालसमंद चौकी के अंदर लगातार धरना लगाए बैठे है। किसानो की मांग है कि 2020 व 2021 का सरकार द्वारा मुआवजा मिलना चाहिए अन्यथा धरना जारी रहेगा।  इसी बीच बालसमंद मे चल रहे किसानो के धरने पर आज सीडब्लूसी की सदस्या व पूर्व काग्रेस अध्यक्ष कुमार सैलजा धरने को समर्थन किया।  कुमारी सैलजा ने कहा कि किसान दो महीने से धरने पर बैठे है।  किसानो इतनी गर्मी में धरने पर बैठे हुए है सरकार को किसानो की जल्द जल्द मागों क मानना चाहिए। उन्होने कहा कि किसान लगातार धरने पर बैठे हुए परंतु सरकार किसानो की कोई सुनावाई नही कर रही है।

किसानो को खेत में काम करना होता है किसान धरने पर बैठा अच्छा नही लगता ऐसे सरकार को जल्द जल्द इनकी मागो को पूरा करना चाहिए। इस दौरान सैलजा के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग. अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, हरपाल सिंह बूरा सहित अन्य नेता गण मौजूद थे।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static