तीनों बिलों के विरोध में सड़क पर उतरे किसान, प्रदर्शन कर बंद करवाएं बाजार

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 02:33 PM (IST)

इंद्री (मेनपाल) : इंद्री में किसान संगठनों के आहवान पर विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर में शहीद उधम सिंह चौक पर रोष व्यक्त किया गया। इसके बाद सभी लोगों ने बाजारों में रोष प्रदर्शन कर बाजारों को बंद करवाया। किसान संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने कहा कि तीन बिलो  के विरोध में बाजार बंद करवाकर रोष प्रदर्शन किया। यह आंदोलन सिर्फ किसान का ही नहीं, इसमें मजदूर, आढ़ती और छोटे व्यापारी भी शामिल है।

सभी का मानना है कि ये तीनों बिल किसान हित में नहीं है। अगर सरकार इन्हें लागू करना चाहती है तो सबसे पहले इसमें एम.एस.पी. पर खरीद का प्रावधान शामिल करना चाहिए या उसके लिए अलग से चौथा बिल लाना चाहिए। बिल मेें स्पष्ट प्रावधान हो कि अगर कोई एजेंसी एम.एस.पी. से नीचे किसान की फसल खरीदती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static