अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए आढ़ती, किसानों को मंडी में फसल लाने रोका

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 01:58 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): हरियाणा सरकार की ऑनलाइन खरीद प्रणाली की शर्तों के चलते आढ़तियों ने रविवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। फतेहाबाद के कस्बा टोहाना के आढ़ती प्रदेश स्तरीय हड़ताल में शामिल हुए और किसानों से आह्वान किया कि 20 अप्रैल के बाद भी मंडी में गेंहू न लाएं क्योंकि फसल की खरीद नहीं होगी। आढ़तियों के प्रधान ने आरोप लगाया है कि सरकार यस बैंक में खाता खुलवाने के लिए दबाव बना रही है। 

सरकार की ऑनलाइन खरीद प्रणाली व अन्य शर्तों के खिलाफ आढ़ती लामबंद हो गए हैं, जिसके चलते आढ़तियों ने 18 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। आढ़तियों ने बैठक में फैसला लिया कि कोई भी आढ़ती अपने किसानों को फसल खरीद के लिए मंडी में नहीं बुलाएगा न ही फसल की खरीद की जाएगी। 

आढ़ती यूनियन के प्रधान तरसेम बंसल ने बताया कि सरकार जबरन यस बैंक में खाता खुलवाकर लिमिट बनवा रही है, जबकि उनके पहले से अन्य बैंकों में खाते हैं और लिमिट बनी हुई है। आढ़तियों ने उनकी मांगें न माने जाने तक सरकार का विरोध करने का निर्णय लिया है तथा कहा कि वे प्रदेशव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static