बाबा रामदेव को झटका देंगे किसान!, अब पतंजलि प्रॉडक्टों के बहिष्कार का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 08:45 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अब बाबा रामदेव को आर्थिक झटका दे सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पतंजलि प्रॉडक्ट के बहिष्कार का ऐलान किया है। चढूनी ने कहा कि हमने अडानी-अंबानी के साथ पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, लेकिन किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की जाएगी, किसी की दुकान या पेट्रोल पंप नहीं बंद करवाए जाएंगे।



गुरनाम सिंह चढूनी किसानों द्वारा टोल प्लाजा फ्री किए जाने के दूसरे दिन चार जगह दौरा किया। इसके बाद रोहतक के मदीना टोल पर चढूनी ने पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बहिष्कार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि  भाजपा के नेता जहां कहीं भी रैली करेंगे उनका वहीं पर ही विरोध किया जाएगा।

PunjabKesari, Haryana

इसके साथ ही चढूनी ने कहा कि आंदोलन के साथ सारे टोल प्लाजा अनिश्चितकालीन के  फ्री रख जाएंगे। उन्होंने कहा कि 29 दिसम्बर को सरकार के साथ मीटिंग होगी, उसमें सहमति नहीं बनती तो 1 जनवरी को किसान संगठन मीटिंग कर आंदोलन तेज करने पर आगामी रणनीति बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static