मौसम के बिगड़े तेवर से किसान चिंतित, फसलें खराब होने के आसार

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 12:46 PM (IST)

पटौदी : बुधवार से हो रही छिटफुट बरसात ने किसानों की सांसें अटका रखी हैं। किसानों के अनुसार इस समय बरसात के कारण फसलों को तो नुकसान होगा लेकिन अगर ऊपर वाले की नजर फिरी और ओलावृष्टि हो गई तो वो पूरी तरह से बार्बाद हो जाएंगे।

पटौदी में रात भारी बरसात : पटौदी और इसके आसपास के पूरे क्षेत्र में बुधवार की देर रात तेज हवाओं के साथ देर रात तक बरसात जारी रही। इस दौरान सभी लोग बिजली की एक गडग़ड़ाहट के कारण अपनी सांसें इसीलिए थाम लेते थे कि कहीं बरसात के साथ आले न गिरने लगे।

अभी गेंहू की फसल को कोई खास नुकसान नहीं हैं, अगर तेज हवाओं के बाद गेंहू नीचे गिर जाते हैं तो नुकसान होने की संभावना हैं। हेलीमंडी के वैद्य रायसिंह के अनुसार अगर आलोवृष्टि न हो तो अभी कोई खास नुकसार फसलों को नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static