डेंगू का हॉट स्पॉट बना फतेहाबाद, अब तक सामने आए 880 मामले

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 02:57 PM (IST)

फ़तेहाबाद (रमेश कुमार ): डेंगू के मामले में पूरे हरियाणा प्रदेश में फतेहाबाद हॉटस्पॉट बन गया है। फतेहाबाद में अब तक डेंगू के 880 मामले सामने आए हैं, जो कि हरियाणा में नंबर वन पर है, दूसरे नंबर पर पंचकूला है, पंचकूला में अब तक 768 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि तीसरे चौथे और पांचवे नंबर पर हिसार, सिरसा और सोनीपत है। 

फतेहाबाद में अभी 20 से 22 केस रोजाना डेंगू के सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मौसम में परिवर्तन के चलते अब डेंगू की रफ्तार कुछ धीमी होगी। स्वस्थ विभाग की माने तो इन इलाकों में इस बार हुई ज्यादा बारिश के कारण डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है, क्योंकि बारिश के कारण पानी एकत्र हो गया और मच्छर पनपा। फतेहाबाद स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार फोगिंग करवाई जा रही है और लोगों को जागरुक किया जा रहा है। स्वस्थ्य विभाग का मानना है कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और जागरूकता से ही डेंगू पर लगाम लगाई जा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static