बहू की हत्या कर फरार ससुर 6 साल बाद गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 08:38 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत की एसटीएफ पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसने 2015 में भिवानी में अपनी पुत्र वधू की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और फिर मौके से फरार हो गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था।

इस बारे एसटीएफ इंस्पेक्टर सतीश देसवाल न बताया कि आरोपी बजरंग ने 2015 में कुल्हाड़ी से अपनी पुत्रवधू सुनीता की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके बाद फरार हो गया था। आरोपी ने पुत्र वधु सुनीता को कुल्हाड़ी से टुकड़ों में काट दिया था। अब इसे पुलिस ने जुरासिक पार्क नेशनल हाईवे मुरथल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि 2017 में कोर्ट द्वारा इसे भगोड़ा घोषित किया गया था और पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static