इंजेक्शन की कालाबाजारी करते बाप-बेटे रंगे हाथों गिरफ्तार, 35 हजार के दाम से बेच रहे थे इंजेक्शन

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 08:12 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): थाना बीपीटीपी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें वीरेंद्र और अतुल हैं, दोनों पिता-पुत्र हैं। 58 वर्षीय आरोपित वीरेंद्र 29 वर्षीय आरोपित अतुल का पिता है। दोनों सेक्टर-75 के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों सस्ते दामों में इंजेक्शन लाकर 35 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बेचना चाहते हैं। 

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए ड्रग कंट्रोलर संदीप गहलान के साथ मिलकर पुलिस टीम का गठन किया। आरोपितों को रंगे हाथों पकडऩे के लिए पुलिस ने एक ग्राहक बनकर उसे फोन कर इंजेक्शन की मांग की। आरोपित ने एक इंजेक्शन के लिए 35 हजार रुपये मांगे। उसने इंजेक्शन देने के लिए सेक्टर-75 स्थित गोल्डन गेट के पास बुलाया। पिता-पुत्र स्कूटी पर सवार होकर बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम के साथ मौजूद ड्रग कंट्रोलर संदीप गहलान ने जब आरोपितों से इंजेक्शन बेचने का लाइसेंस मांगा तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। आरोपितों के खिलाफ थाना बीपीटीपी में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यह इंजेक्शन वह गुरुग्राम के किसी जानकार से लेकर आए थे और महंगे दामों में बेचकर पैसा कमाना चाहते थे। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static