लोगों के जहन में नहीं अब कोरोना का डर, बस स्टैंड पर उड़ी नियमों की धज्जियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 03:56 PM (IST)

रोहतक : विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते जिले में कोविड-19 अनलॉक-3 चल रहा है। लॉकडाइन की अपेक्षा अनलॉक 3 में काफी हद तक लोगों को राहत दी गई है। लेकिन , यह छूट केवल प्रशासन ने दी गई है, कोरोना वायरस ने नहीं। प्रदेश समेत रोहतक से आए दिन रिकार्ड केस सामने आ रहे है। इसके बाद शुक्रवार दोपहर को न्यू बस स्टैंड से कैमरे में कैद तस्वीरें साफ बता रही है कि हालात बिगड़ते अब देर नहीं लगेगी। तस्वीरों में ना सोशल डिस्टैंस्गिं  नजर आ रही है, न ही आधे से अधिक लोग मास्क लगाए नजर आ रहे है, साफ बता रही है। दूसरी ओर रोडवेज के कर्मचारी भी अनलॉक के नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं है। चालक, परिचालक व टिकट काऊंटर पर बैठे कर्मचारी बिना मास्क के काम करते नजर आए। 

नियमों को लागू करवाना चुनौती
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में अनलॉक-3 में खासी राहत दी है। लेकिन, बिना मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के जुर्माना का प्रावधान रखा गया है। इन दोनों बातों को विशेष ध्यान रखते हुए आदतों में शुमार करने को कहा जा रहा है। क्योंकि, मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग ही कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र विक्लप है। लेकिन लगातार मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग में रह पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा करोंड़ों के चालान काटने के बाद भी जिले में यह नियमों को पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रहे। सरकारी, गैर सरकारी व बाजारों में बिना मास्क के लोग घूमते नजर आ रहे है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static