लुटेरों के खौफ के चलते आम जनता में बना डर, बंदूक की नोंक पर लूटे 15 लाख रुपए

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 03:29 PM (IST)

करनाल (विकास) : आए लुटेरे लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे है जबकि करनाल जिले में लुटेरों के खौफ से आम जनता में डर बना हुआ है। जहां दिन दिहाड़े 3 लुटेरों ने हाईवे के नजदीक उचाना गांव में बंदूक की नोंक पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से साढ़े 15 लाख रुपए लूट लिए। पेट्रोल पंप कर्मचारी बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहे थे जब इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

बताया जा रहा है कि 2 पेट्रोल कर्मचारी पास के ही उचाना गांव में पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहे थे लेकिन रास्ते में मन्दिर के पास 3 लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों का रास्ता रोका व धमकाया और बंदूक कनपटी पर रख दी।जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने नोटों से भरा बैग लुटेरों को थमा दिया। लुटेरे नोटों से भरा बैग लेकर हाईवे के रास्ते से रफ्फूचक्कर हो गए और बाद में करनाल के SP गंगा राम पूनियां खुद पेट्रोल पंप पर पहुंचे। कर्मचारियों से पूछताछ की, वहीं CIA की टीम ने भी उस जगह का मुआयना किया जहां लूट हुई थी। इस लूट की वारदात के बाद पुलिस के लिए चुनौती और ज़्यादा बढ़ गई है। हालांकि आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया जा जाएगा ताकि लुटेरों के बारे में कोई जानकारी मिल सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static