टोहाना में खाद की किल्लत जारी, भारी संख्या में लाइनों में खड़े नजर आए किसान (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 12:58 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : खाद की कमी को लेकर किसानों की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है जहां 24 दिसंबर की सुबह सवेरे टोहाना के रेलवे रोड पर किसान भारी संख्या में लाइनों में खड़े हुए नजर आए। ठंड से बचाव के लिए उन्होंने कंबल भी लिए हुए थे।

किसानों का कहना है कि उन्हें खेती के लिए खाद चाहिए, जिसकी कमी लगातार बनी हुई है। सुबह सवेरे लाइन इतनी लंबी थी कि इसकी वजह से सड़क का यातायात भी अवरुद्ध होता हुआ नजर आया। किसानों द्वारा लगातार खाद की कमी को लेकर आवाज उठाई जा रही है। वहीं सरकार के द्वारा भी हमेशा कहा जाता है कि वह किसानों के हितों को लेकर सजग है, मगर ऐसे में लंबे समय से किसानों को खाद की कमी को लेकर परेशानी हो रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static