ओपन स्पेस को गैरकानूनी तरीकों से इस्तेमाल करने मामले में FIR दर्ज, 14 विभाग रडार पर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 12:52 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): साइबर सिटी में सेक्टर 94 की जमीन पर गैरकानूनी तरीको से व्यावसायिक गतिविधियों के मध्यनजर जिला अदालत ने याचिका पर संज्ञान ले गुरुग्राम पुलिस को 14 सरकारी विभागों जिसमे नगर निगम,हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरटी,पॉल्यूशन विभाग,पर्यावरण विभाग,डीटीपी जैसे 14 विभागों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश करने जैसे आदेश जारी किए है। .दरअसल सेक्टर 94 के इस इलाके में नियमो को ताक पर रख कंस्ट्रक्शन कर लाभ अनुचित लाभ लेने जैसे कार्यो को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट रमन शर्मा ने यह याचिका कोर्ट में लगाई थी कि कैसे सरकारी विभागों की मिली भगत से इस सब को अंजाम दिया गया।

सेक्टर 94 का यह वही ओपन एरिया का इलाका है जहाँ प्रोपर्टी डीलरों ने पैसों की लालच में गैरकानूनी तरीको से व्यावसायिक बना चांदी कूटने लगे.....वो भी सब विभागों की आंखों के नीचे।.इसी को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट ने एक याचिका जिला अदालत में लगाई थी कि कैसे सरकारी बाबुओं की मिलिभगत से सब खेल हो रहा है और कैसे ओपन एरिया(यह भी बिल्कुल ग्रीन बेल्ट की तरह होता है)इलाके में वेयर हाउस,के साथ साथ अन्य गौरक़ानूनी गतिविधियां चल रही है और इसी पर संज्ञान ले जिला अदालत ने गुरुग्राम पुलिस को आदेश जारी कर 14 सरकारी विभागों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश करने को कहा गया है, वही पुलिस भी तमाम तथ्यों पर जांच कर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में जुटी है।

आपको बता दे कि यह पहला मामला नही है जब गैरकानूनी तरीको से जमीन को लेकर मामला दर्ज किया गया हो इससे पहले भी दर्जनों ऐसे मामले है जिनकी की जांच गुरुग्राम पुलिस पहले से कर रही है ऐसे में देखना होगा कि पुलिसिया तफ्तीश में।क्या कुछ इस पूरे मामले में सामने निकल कर आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static