पत्रकार पर FIR दर्ज करने पर कांग्रेस ने घेरी खट्टर सरकार, सुरजेवाला बोले- शर्म करो, डूब मरो

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 11:22 AM (IST)

हिसार:  जिले के पत्रकार राजेश कुंडू पर हिसार पुलिस ने साइबर टेररिज्म के तहत एफआईआर दर्ज की है। ये मामला 9 अप्रैल की रात को सिविल लाइंस थाना में दर्ज किया गया। पत्रकार पर आरोपो लगाया गया है कि वे  एक वेब पोर्टल के जरिए किसान आंदोलन की कवरेज कर रहे थे । पुलिस प्रवक्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर पत्रकार के मोबाइल नंबर से भड़काऊ मैसेज किया गया है, जिससे आम जनता को भड़काने और उकसाने का काम किया गया है। इसलिए पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
PunjabKesari
उधर  हिसार पुलिस के इस फैसले को लेकर विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट कर सरकार के इस फैसले को गलत करार देते हुए निंदा की है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसकी घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा कि सरकारी आतंक और पागलपन की सब हदें पार! शर्म करो, डूब मरो। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी इस घटना की निंदा की। सैलजा ने कहा कि सरकार समझ ले कि इस प्रकार की हरकतों से पत्रकारों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, किसान आंदोलन में किसानों की आवाज को मुखरता से उठा रहे पत्रकार रुद्रा राजेश कुंडू जी पर मुकदमा दर्ज किए जाने की कड़ी निंदा करती हूँ। सरकार समझ ले कि इस प्रकार की हरकतों से पत्रकारों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी, यह मुकदमा तुरंत रद्द किया जाए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static