स्कूल के स्टाफ रूम में लगी आग, मौके से शराब की बोतलें भी बरामद

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 03:29 PM (IST)

सोनीपत( सन्नी मलिक):  शिक्षा के मंदिर मर्यादा को सोनीपत में तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव गुहणा के सरकारी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब स्कूल का स्टाफ स्कूल में पहुंचा और दफ्तर में आग लगी मिली। वहीं स्टाफ को मौके से दफ्तर में शराब की बोतलें भी बरामद हुई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्कूल के कर्मचारी पर इस घटना को अंजाम देने के गंभीर आरोप लगाए गांव के  सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि स्कूल के कर्मचारी ने पहले यहां शराब पी और बाद में यहां पर आग लगा दी ।

 PunjabKesari

वहीं इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या ने बताया कि हमारे संज्ञान में यह पूरा मामला आया है और जिस कर्मचारी के चलते यह सब हुआ है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और हमें यह सूचना मिली है कि एक सोफा में आग लगी है और कुछ सामान में तोड़फोड़ भी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static