ऐसे कैसे आग लगने पर मिलेगी सुरक्षा? विभाग के पास बस दो ही गाड़ियां

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 02:28 PM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना व आस पास के गांव के खेतो में इस समय किसानों का पीला सोना पक कर तैयार हो चूका है और खेतो में कटाई का काम भी जोरों पर है। लेकिन गोहाना अग्नि सुरक्षा दमकल केंद्र में आग की घटना पर काबू पाने के लिए दो ही गाड़िया मौजूद है। जिस में एक गाड़ी पुरानी हो चुकी है। ऐसे में क्षेत्र में कहीं भी आगजनी की घटना होने पर आग बुझाने के लिए सोनीपत केंद्र से गाड़ी मंगवानी पड़ती है। सोनीपत से गोहाना तक दूरी तय करने में लगभग एक घंटा लगता है, इससे किसी भी आगजनी की घटना में पीड़ित को समय पर गाड़ी न पहुंचने से भारी नुकसान हो सकता होता है।

इस संबंध में गोहाना फायर अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पिछले साल गोहाना उपमंडल में 187 आग की घटना के मामले सामने आये थे। अब गेहूं की कटाई का सीजन शुरू हो गया है जिस के चलते आग जनी की घटना ज्यादा सामने आती हैं और अब सभी कर्मचारियों की छुट्टियां केंसल कर ड्यूटी बांट दी गई है और सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान फायर अधिकारी रमेश कुमार ने किसानों से भी अपील की खेतो में कटाई करते समय मौके पर पानी की व्यवस्था को रखें ताकि किसी भी आगजनी की घटना को तुरंत काबू किया जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static