गोहाना अनाज मंडी में लगी आग, गेहूं के 1800 कट्टे जलकर खाक

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 03:04 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल की अनाज मंडी रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग ने मंडी में रखे गेहूं के कट्टों को अपने चपेट में ले लिया, जिस कारण गेहूं के 1800 कट्टे जलकर खाक हो गए है। आग की इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari, Haryana

बताया जा रहा है कि मंडी के ऊपर से गुजरने वाली हाईवोल्टेज तारों में बिजली की शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। वहीं सूचना मिलने के 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मंडी में आढ़ती ने 9 हजार से भी ज्यादा अनाज के कट्टे रखे हुए थे।

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static