नहरी विभाग के एसडीओ की BMW कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 01:45 PM (IST)

नरवाना (गुलशन): हरियाणा के जींद जिले के गांव जाजन वाला के पास उचाना से फतेहाबाद की ओर जाने वाली सड़क पर चलती हुई एक बीएमडब्ल्यू कार में देर रात अचानक लग लग गई। यह कार सिरसा में तैनात नहरी विभाग के एसडीओ राम प्रसाद की थी, जो खुद ही कार चला रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में एसडीओ रामप्रसाद बाल-बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक, फतेहबाद जिले की ढाणी गोपाल के निवासी रामप्रसाद जिला जींद के उचाना से अपनी बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर वापिस अपने घर जा रहे थे। बीच रास्ते जाजन वाला गांव के पास देर रात कार में अचानक आग लग गई। उन्होंने तुरन्त गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी। जिसके बाद नरवाना से दमकल विभाग की 2 गाडिय़ां व दनोदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static