फुटवियर फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 07:18 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): हरियाणा के बहादुरगढ़ सेक्टर 17 स्थित केवी फुटवियर फैक्टरी में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के चलते फैक्ट्री में कोई काम नहीं चल रहा था, जिस कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई।

फायर ऑफिसर टंकीराम पालीवाल ने बताया कि सेक्टर 17 स्थित फुटवियर पार्क के प्लाट नंबर 300 में केवी फुटवियर नाम से जूते बनाने की फैक्ट्री चलती है। शाम को अचानक से फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लग गई, जिसकी सूचना मिलते ही तुरन्त फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ां मौके पर पहुचं कर आग बुझाने में जुट गई।

PunjabKesari, Haryana

बताया जा रहा है कि आग में फैक्ट्री में रखा तैयार और कच्चा माल जलाकर राख हो गया है। आग लगने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री में कोई काम भी नहीं चल रहा था। फैक्ट्री में गार्ड और कुछ कर्मचारी ही थे जो पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static