औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग, चार घंटे बाद पाया गया आग पर क़ाबू

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 10:47 AM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक फ़ैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग लगने के कुछ समय बाद ही आसपास में आग भड़कने से अफ़रातफ़री फैल गई। भिवानी सहित रोहतक, चरखी दादरी व हांसी से आई दर्जनों फायरब्रिगेड की गाड़ियों से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। परंतु तब तक करोड़ों रूपये का नुक़सान हो चुका था। 

PunjabKesari

बता दें कि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई गई है कि आग शॉर्ट-सर्किट के चलते लगी है। प्लास्टिक का सामान बनाने वाली इस फ़ैक्टरी में आग लगने पर सारा सामान धू-धू कर जलने लगा। आसपास आग भड़कने की चिंता से लोगों में हड़कंप फैल गया। जहां चार जिलों से आई फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियों से चार घंटे बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। मौक़े पर पहुंचे भिवानी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला प्रधान धर्मबीर नेहरा ने बताया कि आग से फ़ैक्ट्री का पूरा सामान जल गया है जिससे करोड़ों रूपये का नुक़सान हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static