इनवर्टर की बैटरी में ब्लास्ट होने से घर में लगी आग, शार्ट सर्किट होने की वजह से हुआ हादसा

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 02:57 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में आज सुबह एक घर में अचानक इनवर्टर की बैटरी में ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई। घटना सुबह 9:00 बजे की है। देखते-देखते घर में चारों तरफ आग फैलनी शुरू हो गई। सभी लोंगो ने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। 

परिवार वालों का कहना है कि घर में रखे इनवर्टर में शार्ट सर्किट होने की वजह से बैटरी ब्लास्ट हो गई, इसकी वजह से आग लगी है। इसके बाद घर में रखा हुआ एक सिलेंडर भी फट गया जिसकी वजह से एक कमरे की दीवार भी टूट गई। परिवार वालों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कतों के बाद काबू पाया। घर के पास गलियां तंग होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घर तक पहुंचने में भी बहुत मुश्किल हुई।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शार्ट सर्किट होने की वजह से इनवर्टर बैटरी ब्लास्ट हो गई जिसकी वजह से घर में आग लग गई है। जब आग लगी तो घर में कुछ परिवार के लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। फिलहाल इस घटना से किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। घर के सभी लोग सुरक्षित हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static