बड़ा हादसा: पटाखा फैक्टरी में हुए दो धमाकों से लगी आग, 3 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 09:28 PM (IST)

करनाल (विकास मेहला): हरियाणा के जिला करनाल में घोघड़ीपुर फाटक के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इस आगजनी में तीन लोगों के झुलसने की सूचना है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले फैक्टरी में दो धमाके हुए थे, जिसके बाद आग ने पूरी फैक्टरी को चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलने पर मौके पर ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां व पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, आगजनी के इस हादसे में फैक्टरी में काफी नुकसान हुआ है। दीवारों, छतों से लेकर मशीन व अन्य सामान भी जलकर स्वाहा हो गया। वहीं फैक्टरी में हुआ धमाका इतना तेज था कि आस-पास के लोग सहम गए। 

बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में पटाखे, फुलझड़ी, आतिशबाजी बनती थी। वहीं आग पर काबू पाने के लिए 4 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया। आग में फैक्ट्री में काम करने वाले 3 मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static