गंदगी के ढेरों में लगी रहती है आग, दुकानदार व राहगीर परेशान

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 06:43 PM (IST)

होडल (मधुसूदन): एक ओर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जहां पूरा प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर में लगे गंदगी के ढेर बीमारी बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन गंदगी के ढेरों में सफाईकर्मियों के अलावा अन्य कुछ लोग आग लगा देते हैं, जिसके कारण बाजार में दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। कूड़े के ढेरों में आग लगाए जाने से आसपास के दुकानदार भी परेशान रहते हैं। बाजार में पूरा दिन प्रदूषण का माहौल बना रहता है। कूड़े के ढेरों में आग लगाए जाने की शिकायत नगर परिषद में भी की जा चुकी है, लेकिन परिषद के किसी भी अधिकारी के पास इतना समय भी नहीं है कि वह मौका निरीक्षण तक कर सकें। 

लापरवाह सफाईकर्मियों ने बनाए हुए हैं गंदगी डालने के प्वाइंट
लापरवाह सफाईकर्मियों ने शहर से निकाली गई गई गंदगी को डालने के कई प्वाइंट बनाए हुए हैं। जिसके कारण इन प्वाईटों के आसपास रहने वाले लोगों को पूरा दिन बदबू का सामना करना पड़ता है। जगजीवनराम चौक, लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर, राजीव गांधी चौक, ढअुआ बगीची, गढी चौक, हसनपुर चौक के पुल के आसपास, अग्रसैन चौक के आसपास खाली प्लाट, रिटेल सब्जी मंडी, चरणसिंह चौक, लक्ष्मीनारायण मंदिर, चिंतनाथ मंदिर के निकट, अनाज मंडी के गेट बाहर आदि जगहों पर तो सफाई कर्मचारी गंदगी को लाकर ढेर लगा देते हैं, जिसे कई दिनों बाद जेसीबी मशीन के माध्यम से उठाया जाता है। इससे पहले ही सफाईकर्मी या अन्य लोग गंदगी के ढेर में आग लगा देते हैं, जिसके कारण पूरा दिन प्रदूषण उठता रहता है। कूड़े के ढेर में पॉलीथिन जलने के बाद उठती बदबू यहां के दुकानदारों व राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से रोक लगाए जाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static