हरियाणा के इस जिले में बनी पहली जल पंचायत, बच्चें संभालेंगे कमान

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 01:54 PM (IST)

पानीपत:  हरियाणा के पानीपत में पहली जल पंचायत बनी। बिहोली गांव अटल भूजल योजना में शामिल होगा। चार वर्ष तक विशेष प्रोजेक्ट चलेगा। नौवीं से बारहवीं तक के बच्चे जल संरक्षण के लिए पूरा हिसाब किताब रखेंगे। तीन दिन से जल विशेषज्ञों की टीम बिहोली गांव में सर्वे कर रही है। ग्रामीणों के साथ जल विशेषज्ञ और डीसी सुशील सारवान भी पहुंचे। 

दरअसल भूजल प्रबंधन के मुद्दों का पता लगाने के लिए पिछले तीन दिन से जल विशेषज्ञों की टीम बिहोली गांव में सर्वे कर रही है। भूजल की स्थिति और पानी की गुणवत्ता की जांच की। देहरादून के लोक विज्ञान संस्थान से आए डा.अनिल गौतम ने गांव में किए गए जल शोध के निष्कर्ष प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि जल संसाधनों का संरक्षण करें। 

इस मौके पर तहसीलदार सुमन लता, बीडीपीओ रितु लाठर, सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी, एसडीओ सूरज भी मौजूद रहे। बता दें कि अटल जल योजना के तहत हरियाणा के कुल 14 जिलों को कवर किया जाएगा। गंभीर भूजल संकट वाले 36 विकास खंडों में कुल 1669 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static